best news portal development company in india

लखनऊ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से यूरिया और डीएपी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई,

SHARE:

फ़सलों की उत्पादकता को बढ़ाया जा सके, इसके लिए क़ृषि विभाग अभियान चलाएगा

15 सितंबर को हम लोग पोर्टल खोलने जा रहे है

जिस पर किसानों से आवेदन माँगे जाएँगे

योगी सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है

2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से यूरिया और डीएपी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई

किसानों के लिए उनकी हर समस्याओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है

निरीक्षण के दौरान कमियाँ पाई जाने पर 1196 दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त किए गये

93 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई गई है

हमने तीन चार जिलो का दौरा किया था निर्धारित मात्रा से माल उठाने वाले के ख़िलाफ़ जानकारी देने के लिए कहा है

उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलो में फर्टिलाइजर की ख़रीद फ़रोख़्त पर नज़र रखी जा रही है

जमाख़ोर और कालाबाज़ारी करने वाले नहीं बचेंगे, कार्यवाही की जायेगी

उनके नीतियों की वजह से किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे

हमारी सरकार किसानों के साथ है किसानों को आत्महत्या नहीं करने देंगे

किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी।

Reporting by Mohammad Nasir Arif Journalist

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई

लखनऊसहारा बाजार के 12 आवंटियों को LDA देगा नई दुकानेंलीज शर्तों के उल्लंघन में अनुबंध हुआ था रद्दLDA ने सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स अपने कब्जे में लियापरेशान दुकानदारों के हित सुरक्षित करने का LDA का निर्णयगोमती नगर के विनय खंड में दुकानें आवंटित की जाएंगीविस्थापन नीति के तहत पहली मंजिल पर मिलेगी जगहLDA VC ने आवंटियों को दिलाया भरोसापीड़ित दुकानदारों के लिए फैसला राहत भरा होगा

लखनऊLDA ईडब्ल्यूएस प्लॉटों पर काबिज लोगों को देगा वैधतामौजूदा कीमत वसूलकर होगी जमीन की रजिस्ट्रीकानपुर रोड मानसरोवर गोमती नगर समेत कई योजनाओं के प्लॉट शामिलमूल आवंटियों के न मिलने पर उत्पन्न स्थिति का होगा समाधानपिछले एक साल में 100 से अधिक मामले सामने आएअवैध कब्जेदारों को मिलेगी बड़ी राहतमहंगी व्यावसायिक संपत्तियों के आवंटियों को भी राहतबकाया जमा करने पर निरस्त आवंटन होंगे बहाल