(1)
लखनऊ यूपी गौ आयोग पतंजलि के साथ जाएगा गौ संरक्षण पर काम
बाबा रामदेव ने सीएम योगी से की थी मुलाकात
मुलाकात के दौरान गौ शालाओं व गौ संरक्षण के साथ ग्रामीण उद्योग केंद्र करेंगे स्थापित
पतंजलि ने एक प्रेस नोट जारी करके कहा
यूपी गौ सेवा सेवा आयोग के साथ करेंगे काम
पतंजलि आयोग के साथ मिलकर गौ संरक्षण पंचगव्य उत्पादों प्राकृतिक खेती को देंगी बढ़ावा
हर जिले में 2 से 10 गौ शालाओं बड़े मॉडल के रूप में किया जाएगा विकसित
सीएम योगी का विश्वास गांव की प्रगति का आधार गाय
पतंजलि के साथ मिलकर गौ शालाओं का होगा कायाकल्प,
(२) लखनऊ
सीतापुर रोड पर नैमिष नगर विकसित करने की तैयारी तेज़
एलडीए टीम ने बीकेटी तहसील के पुरवा गाँव में किसानों संग की बैठक
किसानों से सहमति आधारित भूमि जुटाव हेतु वितरित किए गए फॉर्म
मुआवजा राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुँचेगी 7–10 दिनों में
डीएम सर्किल रेट पर ग्रामीण क्षेत्र में 4 गुना व शहरी क्षेत्र में 2 गुना मिलेगा मुआवज़ा
किसानों ने किया था एलडीए की नैमिष नगर योजना का विरोध,
(३)लखनऊ थाना नाका पुलिस की साइबर टीम ने खालसा कॉलेज में चलाया साइबर जागरूकता अभियान
छात्रों को फिशिंग अटैक, डाटा ऐप धोखाधड़ी, एटीएम/कार्ड स्किमिंग जैसे अपराधों से किया गया आगाह
फेसबुक प्रोफाइल फ्रॉड, टेलीग्राम पेमेंट ठगी और फर्जी नौकरी घोटालों पर दी जानकारी
डिजिटल गिरफ्तारी व त्वरित धन कमाने की योजनाओं को लेकर किया गया सचेत
साइबर अपराध की शिकायत तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या cybercrime.gov.in पर दर्ज कराने की अपील
अभियान में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा,
[4) लखनऊ एलडीए में कल होगा प्राधिकरण दिवस/जनता अदालत का आयोजन
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर होगी जन समस्याओं की सुनवाई
जनता अदालत में होगा समस्याओं का निस्तारण और समाधान
संपत्ति अवैध कब्जे अवैध निर्माण से संबंधित सुनी जाएगी समस्याएं,
[5)
लखनऊ पुलिस का PROJECT SAFE RIDE अभियान शुरू
जोन दक्षिणी में सभी ऑटो-टेम्पो चालकों संग की गई गोष्ठी
वाहन पंजीकरण व चरित्र सत्यापन अनिवार्य, न होने पर वाहन रहेगा NOT VERIFIED
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तय
वाहन चालक व स्वामी को UPCOP ऐप/वेबसाइट से करना होगा आवेदन
Aajसत्यापन पूरा होने पर मिलेगा QR Code, बिना इसके वाहन का संचालन प्रतिबंधित
Reporting by Mohammad Nasir Arif Journalist
