best news portal development company in india

लखनऊ में सुबह से धुंध का असर बना रहा ठंडी हवा का भी असर रहा।

SHARE:

इसके बाद मौसम साफ हुआ और तेज धूप निकली।

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा।

शनिवार को शाम 4 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 183 के साथ में मॉडरेट स्थिति में रहा।

लालबाग का AQI 320 के साथ खतरनाक स्थिति में रहा यहां लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई।

शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री रहा

यह सामान्य से 1.9 डिग्री कम रहा न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा।

यह सामान्य से 2.8 डिग्री कम रहा। अधिकतम आर्द्रता 79 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 33 फीसदी रही।

Reporting by Mohammad Nasir Arif Journalist

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई

लखनऊसहारा बाजार के 12 आवंटियों को LDA देगा नई दुकानेंलीज शर्तों के उल्लंघन में अनुबंध हुआ था रद्दLDA ने सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स अपने कब्जे में लियापरेशान दुकानदारों के हित सुरक्षित करने का LDA का निर्णयगोमती नगर के विनय खंड में दुकानें आवंटित की जाएंगीविस्थापन नीति के तहत पहली मंजिल पर मिलेगी जगहLDA VC ने आवंटियों को दिलाया भरोसापीड़ित दुकानदारों के लिए फैसला राहत भरा होगा

लखनऊLDA ईडब्ल्यूएस प्लॉटों पर काबिज लोगों को देगा वैधतामौजूदा कीमत वसूलकर होगी जमीन की रजिस्ट्रीकानपुर रोड मानसरोवर गोमती नगर समेत कई योजनाओं के प्लॉट शामिलमूल आवंटियों के न मिलने पर उत्पन्न स्थिति का होगा समाधानपिछले एक साल में 100 से अधिक मामले सामने आएअवैध कब्जेदारों को मिलेगी बड़ी राहतमहंगी व्यावसायिक संपत्तियों के आवंटियों को भी राहतबकाया जमा करने पर निरस्त आवंटन होंगे बहाल