best news portal development company in india

यूपी Stf को मिली बड़ी सफलता, फर्जी कम्पनी बनाकर अधिक मुनाफे का प्रलोभन देकर उसमें निवेश कराकर ठगी करने करने वाले सरगना सहित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार पकड़े गए अभियुक्तों के आस से Stf ने 2 लाख रूपये की नकदी किया बरामद,

SHARE:

Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त शक्ति सिंह (सरगना) मेरठ का रहें वाला है और मंजीत गौर जनपद बुलन्दशहर का रहने वाला बताया जा रहा है

Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के पास से Stf ने 2,00,000/- रूपये नकद एक कार कई मोबाइल फ़ोन व अहम दस्तावेज किया बरामद

Stf ने दोनों अभियुक्तों को दिल्ली सहारनपुर रोड छिदवना मोड़ थाना क्षेत्र सदरबाजार जिला सहारनपुर उ०प्र० से किया गिरफ्तार

Stf द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछतांछ पर बताया कि मेरठ व आस-पास के जनपदों व सीमावर्ती राज्यों में धन दोगुना करने एवं डालर में निवेश कराने का प्रलोभन देकर व्यक्तियों से पैसे लेकर अपने द्वारा संचालित फर्जी कम्पनी में पोंजी स्कीम के नाम पर निवेश कराकर ठगी करते थे।

इनके द्वारा अलग-अलग समय में 04 (1-s.b.lifeaid retail private limited, 2-E.N.Z.O. GLOBEL, 3-TRADYX.PRO, 4- winner vision globel) फर्जी कम्पनी बनायी गयी थी
उपरोक्त कम्पनियों में लगभग पांच हजार से अधिक लोगों की आई०डी० बनाकर निवेश के नाम पर ठगी की गयी है।

इनके द्वारा एजेन्ट बनाकर उनको अधिक पैसे का लालच देकर लोगों से निवेश कराने का काम करते थे इस कार्य में अनिल निवासी इदरीशपुर थाना दोघट, राजकुमार निवासी मेरठ एवं मंजीत गौर निवासी मेरठ मुख्य रूप से सहयोगी है।

Reporting by Mohammad Nasir Arif Journalist

Leave a Comment