November 4, 2025

आज की दो बड़ी खबर,मीडिया अपडेटथाना– सुशांत गोल्फ सिटीविषय– थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्रांतर्गत घटित घटना के संबंध में।विवरण-अवगत करना है कि नाबालिग वादिनी/पीड़िता निवासी जनपद बाराबंकी अपने रिश्ते के जीजा निवासी खुर्दही बाजार थाना सुशांत गोल्फ सिटी के यहां रहती है, कल रात परिवार वालों से नाराज होकर सामान लेकर निकाली थी कि रास्ते में मनोज साहू उम्र करीब 30 वर्ष निवासी खुर्दही बाजार थाना सुशांत गोल्फ सिटी मिला, जो की कनकहा से म्यूजिक प्रोग्राम करके आ रहा था। अभियुक्त द्वारा पीड़िता को अकेला और असहाय देखकर होटल में रुकने का ऑफर दिया।पीड़िता और मनोज साहू दोनों थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्रांतर्गत एक होटल में रुके थे। पीड़िता द्वारा अभियुक्त पर होटल में दुष्कर्म किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। थाना सुशांत गोल्फ सिटी पर प्रकरण के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पीड़िता के बयान एवं मेडिकल आदि की कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त मनोज साहू को हिरासत में ले लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।