सरोजनीनगर में “सांसद खेल महोत्सव” के तहत इंटर स्कूल एवं इंटर स्पोर्ट्स क्लब फुटबॉल चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ
लखनऊ, सरोजनीनगर।
खेल भावना, अनुशासन और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरोजनीनगर में “सांसद खेल महोत्सव” एवं “सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग” के आठवें चरण के अंतर्गत इंटर स्कूल एवं इंटर स्पोर्ट्स क्लब फुटबॉल चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना, उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराना और खेलों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।
अब तक सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के तहत सात चरणों में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएँ सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें लगभग 10,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिनेश शर्मा तथा सरोजनीनगर की माननीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। दोनों जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम हैं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित करने का सर्वोत्तम साधन भी हैं।
स्थानीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता ने क्षेत्र के युवाओं में उत्साह का माहौल बना दिया है। उम्मीद की जा रही है कि ऐसे निरंतर आयोजनों से सरोजनीनगर आने वाले समय में खेल प्रतिभाओं का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा।
बाईट – राजेश्वर सिंह विधायक
बाईट -पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा


