best news portal development company in india

लखनऊ आज की पांच सबसे बड़ी खबर,

SHARE:

(1) रेलवे का सर्वर 1 नवंबर की देर रात दो घंटे रहेगा बंद

रात 12:05 से 2:05 बजे तक अनुरक्षण कार्य किया जाएगा

आरक्षित टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन दोनों ठप रहेंगे

रेलवे चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी रहेगी प्रभावित

तत्काल कोटा बुकिंग भी नहीं होगी संभव

139 हेल्पलाइन सेवा भी दो घंटे तक रहेगी बंद,

(2)
लखनऊ

कर्मचारियों के पीएफ के 1180 करोड़ रुपये न जमा करने पर सख्ती
ईपीएफओ विभाग ने सहारा की संपत्तियों की कुर्की का आदेश जारी किया
एलडीए, नगर निगम और तहसील प्रशासन को भेजे गए निर्देश
संपत्तियों के लेनदेन पर रोक, पहले होगी बकाये की वसूली
ईपीएफओ रिकवरी विभाग ने सुनिश्चित कराने को कहा भुगतान
कर्मचारियों के हक की रकम वसूली को प्राथमिकता देने का आदेश
सहारा इंडिया पर प्रशासनिक शिकंजा और कसा,

(3)
लखनऊ
ड्रॉप आउट रोकने के लिए शिक्षा विभाग की नई पहल
शासन ने छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
शिक्षक व प्रधानाध्यापक फोन व अन्य माध्यमों से करेंगे संपर्क
लगातार गैरहाजिर छात्रों को स्कूल वापस लाने की जिम्मेदारी तय
अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने दिए सख्त निर्देश
बीएसए को सौंपा शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य
आंगनबाड़ी, शिक्षक और विद्यालय समिति मिलकर बनाएंगे कार्य योजना ,

(4

लखनऊ

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी जल्द होगी दूर
40 साल बाद शुरू हुई शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया
शासन से हरी झंडी मिलते ही बेसिक शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
नगर क्षेत्र के स्कूलों में ग्रामीण शिक्षकों की तैनाती होगी
तैनाती पाने वाले शिक्षक माने जाएंगे सबसे कनिष्ठ
समायोजन से पहले शिक्षकों से लिया जाएगा शपथ पत्र
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने दिए आदेश
बीएसए को जिला स्तर पर पूरी करनी होगी समायोजन प्रक्रिया,

(5)
लखनऊ

परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल हाजिरी को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग सख्त
3 दिन में सभी स्कूलों के बच्चों की उपस्थिति पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश
फिलहाल सिर्फ 19.39% बच्चों की उपस्थिति ही हो पाई अपलोड
शिक्षक संगठनों ने 1 नवंबर को प्रदर्शन का ऐलान किया
महानिदेशक मोनिका रानी ने साझा किया 27 अक्तूबर का डेटा
कौशांबी में सर्वाधिक 90.35% और प्रयागराज में 83.15% उपस्थिति दर्ज
मिर्जापुर, भदोही, मऊ समेत कई जिलों में आंकड़े अब भी कमजोर
एडी बेसिक व बीएसए को 3 दिन में लक्ष्य पूरा करने के सख्त निर्देश

Reporting by Mohammad Nasir Arif Journalist

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई

लखनऊसहारा बाजार के 12 आवंटियों को LDA देगा नई दुकानेंलीज शर्तों के उल्लंघन में अनुबंध हुआ था रद्दLDA ने सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स अपने कब्जे में लियापरेशान दुकानदारों के हित सुरक्षित करने का LDA का निर्णयगोमती नगर के विनय खंड में दुकानें आवंटित की जाएंगीविस्थापन नीति के तहत पहली मंजिल पर मिलेगी जगहLDA VC ने आवंटियों को दिलाया भरोसापीड़ित दुकानदारों के लिए फैसला राहत भरा होगा

लखनऊLDA ईडब्ल्यूएस प्लॉटों पर काबिज लोगों को देगा वैधतामौजूदा कीमत वसूलकर होगी जमीन की रजिस्ट्रीकानपुर रोड मानसरोवर गोमती नगर समेत कई योजनाओं के प्लॉट शामिलमूल आवंटियों के न मिलने पर उत्पन्न स्थिति का होगा समाधानपिछले एक साल में 100 से अधिक मामले सामने आएअवैध कब्जेदारों को मिलेगी बड़ी राहतमहंगी व्यावसायिक संपत्तियों के आवंटियों को भी राहतबकाया जमा करने पर निरस्त आवंटन होंगे बहाल