खाला बाजार थाना क्षेत्र खजुआ में 150 साल पुराना जर्जर मकान भरवारा कर गिर गया
गनीमत यह रही की मकान में कोई रहता नही था
मकान का मलबा पुरी रोड पर पड़ा हुआ है
मकान गिरने की जैसे ही सूचना क्षेत्रीय पार्षद राजीव बाजपेई को मिली उन्होंने तत्काल नगर निगम को जानकारी दी
नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंच मलबा हटाने का कार्य कर रहे हैं
नगर निगम जोन 1 के xcn का बयान
नगर निगम के द्वारा जर्जर भवन के मालिक को तीन बार नोटिस दी जा चुकी थी
नोटिस के बावजूद भी मकान नहीं गिरवाया गया
जानकारी मिली है कि इस मकान को 10 साल में तीन बार बेचा जा चुका है
मकान मालिक की जानकारी की जा रही है
Reporting by Mohammad Nasir Arif Journalist
