मामले में संचालक मो आलम और उसकी पत्नी मुन्नी की हुई थी दर्दनाक मौत ।
पांच लोग हुए थे घायल इस घटना के बाद सक्रिय हुआ पुलिस प्रशासन ।
सुबह से बेहटा इलाके में लगातार पुलिस का सर्च आपरेशन जारी।
डीसीपी शशांक सिंह ,एडीसीपी एसीपी और गुडंबा थाने की पुलिस सहित विकास नगर पुलिस मौजूद ।
बीडीएस की टीम के साथ फायर विभाग के अधिकारियों की टीम मौजूद ।
बेहटा इलाके में अलग-अलग इलाकों में कई जगह मिला विस्फोटक सामग्री का जखीरा।
कई अलग-अलग बनाए गए गोदाम ।
गोदाम से 8 से 10 कुंतल विस्फोटक सामग्री और बारूद सहित पटाखा बनाने का सामान बरामद ।
गोदाम में रखे माल के बाहर ताला लगाकर फरार हुए कई संचालक।
ताला तोड़कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
जमीन में मिट्टी खोदकर निकाली गई विस्फोटक सामग्री।
8 से 10 कुंतल विस्फोटक सामग्री बरामद की गई ।
अभी भी लगातार सर्च ऑपरेशन पूरे इलाके में जारी ।
डीसीपी शशांक सिंह का कहना मामले में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और जहां-जहां पर गोदाम से विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है उसे डिस्ट्रॉय किया जा रहा है।
आरोपी अभी मौके से फरार हैं सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
विस्फोटक सामग्री मामले में गिरफ्तारी भी की जाएगी ।
कल की घटना में दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है उनकी लापरवाही सामने आई थी।
Reporting by Mohammad Nasir Arif Journalist
