
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह, एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी घटना का खुलासा।
इंदिरा नगर सेक्टर 13 में चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।।
दोनों अभियुक्तों का नाम रविन्द्र सिंह पुत्र बाबूलाल हाल पता अजय बाल्मीकि के मकान में लवकुश नगर नई बस्ती सेक्टर 22 में रहता था ।।
दूसरा अभियुक्त राजू कश्यप पुत्र सोबरन कश्यप जिला लखीमपुर हाल पता विभूतिखंड ।।
गिरफ्तार करने में सर्विलांस क्राइम पूर्वी जोन व थाना इंदिरा प्रभारी सुनील कुमार तिवारी,
अरविंदो चौकी प्रभारी आशीष कुमार पांडे, सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार, सागर जयंत,
कांस्टेबल आशीष शुक्ला, विजय भान यादव इन सभी की सूझबूझ से दोनों शातिर चोर पकड़े गए ।।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से पीली धातु, सफेद धातु व कुछ कैश, व घटना में इस्तेमाल बैटरी रिक्शा किया बरामद ।।
Reporting by Mohammad Nasir Arif Journalist
