best news portal development company in india

यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर बड़ा अपडेट, इन तीन कंपन‍ियों को सौंपी गई ज‍िम्‍मेदारी,

SHARE:

उत्तर प्रदेश में स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने के लिए तीन कंपनियां तय हो गई हैं। शासन ने सभी को 25-25 जिले आवंटित किया है, ताकि संबंधित जिलों में डीएल बनाने का कार्य तेजी से हो सके। हजारों डीएल न बन पाने से कई बार असहज स्थिति हो चुकी है

समर सहारा सुशील शर्मा लखनऊ आखिरकार प्रदेश में स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने के लिए तीन कंपनियां तय हो गई हैं। शासन ने सभी को 25-25 जिले आवंटित किया है, ताकि संबंधित जिलों में डीएल बनाने का कार्य तेजी से हो सके। हजारों डीएल न बन पाने से कई बार असहज स्थिति हो चुकी है।

परिवहन विभाग वाहन चालकों को स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता आ रहा है। 2019 में स्मार्ट चिप कंपनी को पांच साल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कंपनी तय अवधि में ही डीएल आपूर्ति समय पर नहीं कर पाई। नियमानुसार एक सप्ताह में डीएल आवेदक के पते पर पहुंचना था। कभी चिप की कमी और कभी तकनीक में गड़बड़ी से हजारों डीएल महीनों बाद तक नहीं पहुंचाए जा सके।

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान चिप उपलब्ध न होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि चिप की आपूर्ति यूक्रेन से होती रही है। 2023 में एक समय तीन लाख ड्राइविंग लाइसेंस लंबित हो गए थे। प्रदेश भर में प्रतिदिन 10 हजार ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन होते हैँ। स्मार्ट चिप कंपनी की खराब डिलिवरी के बाद भी नई कंपनी तलाशी नहीं जा सकी, फरवरी 2024 से लगातार कंपनी की समय सीमा तीन तीन माह के लिए बढ़ाई जाती रही।

नई कंपनी के लिए छह माह पहले निकाले गए टेंडर में 15 से अधिक कंपनियों ने आवेदन किया था, शासन ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर इसी माह किसी एक कंपनी के बजाए राेजमार्टा, फोकाम नेट व सिल्वर टच इंडिया लिमिटेड नाम की तीन कंपनियों को कार्य सौंपा। सभी को 25-25 जिले आवंटित किए गए हैं। परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने बताया कि पहली दिसंबर से तीनों कंपनियां कार्य करना शुरू करेंगी । इसकी सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। अभी तक कार्यरत निजी स्टाफ नई कंपनी व अधिकारियों की स्वीकृति पर कार्य करेगा।

रोजमार्टा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

वाराणसी, वाराणसी विस्तार, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, मीरजापुर, संत रविदास नगर भदोही, सोनभद्र, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, सहारनपुर व शामली

सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

हरदोई, लखीमपुर-खीरी, लखनऊ, ट्रांसगोमती देवा रोड, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, जेपी नगर अमरोहा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर

फोकाम नेट प्राइवेट लिमिटेड

आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, इटावा, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, बांदा, चित्रकूट, हाथरस, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद, औरैया, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी।

Reporting by Surya Vikram Journalist

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई

लखनऊसहारा बाजार के 12 आवंटियों को LDA देगा नई दुकानेंलीज शर्तों के उल्लंघन में अनुबंध हुआ था रद्दLDA ने सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स अपने कब्जे में लियापरेशान दुकानदारों के हित सुरक्षित करने का LDA का निर्णयगोमती नगर के विनय खंड में दुकानें आवंटित की जाएंगीविस्थापन नीति के तहत पहली मंजिल पर मिलेगी जगहLDA VC ने आवंटियों को दिलाया भरोसापीड़ित दुकानदारों के लिए फैसला राहत भरा होगा

लखनऊLDA ईडब्ल्यूएस प्लॉटों पर काबिज लोगों को देगा वैधतामौजूदा कीमत वसूलकर होगी जमीन की रजिस्ट्रीकानपुर रोड मानसरोवर गोमती नगर समेत कई योजनाओं के प्लॉट शामिलमूल आवंटियों के न मिलने पर उत्पन्न स्थिति का होगा समाधानपिछले एक साल में 100 से अधिक मामले सामने आएअवैध कब्जेदारों को मिलेगी बड़ी राहतमहंगी व्यावसायिक संपत्तियों के आवंटियों को भी राहतबकाया जमा करने पर निरस्त आवंटन होंगे बहाल