सुरेश खन्ना वित्त मंत्री: विपक्षी लोग नही चाहते है कि मतददाता सूची में संशोधन हो।विपक्ष का गैर जिम्मेदाराना रवैया है संसद नही चलने दी।
ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री–देखिए हमलोग नेता लोग है जो तस्वीर तो आएगी ही।चुनावी प्रक्रिया में लोग लगाए गए है।जो बाहर के नागरिक है उन्हें निकाला जाए।
बृजेश पाठक यूपी डिप्टी सीएम–sir घुसपैठियों को बाहर करने के लिए है।बिहार में कोई शिकायत नही आई।बीएलओ पर –ये घटना दुःखद है।
संसद में जिस तरह का रवैया है।पूरा देश देख रहा है।
केशव मौर्या यूपी डिप्टी सीएम –sir न रुकने वाला है और न रुकेगा।कांग्रेस सपा ये सब बूथ लूटने वाले है।कोई घुसपैठियों मतददाता सूची में नही रहेगा।बीएलओ विपक्ष के बहकावे में न आये।
बैठक कोई ऐसी नही थी हमलोग ऐसे ही बैठते रहते है।
Reporting by Mohammad Nasir Arif Journalist


