एजेंसी ने कश्मीर के पंपोर निवासी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है, जो आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी का करीबी सहयोगी था।
आमिर ने विस्फोटक कार की खरीद में मदद की थी। फोरेंसिक जांच में पुष्टि कार चलाने वाला मृतक व्यक्ति उमर उन नबी, जो फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर (जनरल मेडिसिन) था।
NIA ने अब तक 73 गवाहों से पूछताछ, जिनमें धमाके में घायल लोग भी शामिल।
कई राज्यों में NIA की छापेमारी जारी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, यूपी पुलिस सहित कई एजेंसियाँ जांच में जुटी हैं।
Reporting By Mohammad Nasir Arif Journalist


