best news portal development company in india

आज की दो बड़ी खबर,मीडिया अपडेटथाना– सुशांत गोल्फ सिटीविषय– थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्रांतर्गत घटित घटना के संबंध में।विवरण-अवगत करना है कि नाबालिग वादिनी/पीड़िता निवासी जनपद बाराबंकी अपने रिश्ते के जीजा निवासी खुर्दही बाजार थाना सुशांत गोल्फ सिटी के यहां रहती है, कल रात परिवार वालों से नाराज होकर सामान लेकर निकाली थी कि रास्ते में मनोज साहू उम्र करीब 30 वर्ष निवासी खुर्दही बाजार थाना सुशांत गोल्फ सिटी मिला, जो की कनकहा से म्यूजिक प्रोग्राम करके आ रहा था। अभियुक्त द्वारा पीड़िता को अकेला और असहाय देखकर होटल में रुकने का ऑफर दिया।पीड़िता और मनोज साहू दोनों थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्रांतर्गत एक होटल में रुके थे। पीड़िता द्वारा अभियुक्त पर होटल में दुष्कर्म किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। थाना सुशांत गोल्फ सिटी पर प्रकरण के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पीड़िता के बयान एवं मेडिकल आदि की कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त मनोज साहू को हिरासत में ले लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

SHARE:

सरोजनीनगर में “सांसद खेल महोत्सव” के तहत इंटर स्कूल एवं इंटर स्पोर्ट्स क्लब फुटबॉल चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ

लखनऊ, सरोजनीनगर।
खेल भावना, अनुशासन और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरोजनीनगर में “सांसद खेल महोत्सव” एवं “सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग” के आठवें चरण के अंतर्गत इंटर स्कूल एवं इंटर स्पोर्ट्स क्लब फुटबॉल चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना, उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराना और खेलों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।

अब तक सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के तहत सात चरणों में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएँ सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें लगभग 10,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिनेश शर्मा तथा सरोजनीनगर की माननीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। दोनों जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम हैं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित करने का सर्वोत्तम साधन भी हैं।

स्थानीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता ने क्षेत्र के युवाओं में उत्साह का माहौल बना दिया है। उम्मीद की जा रही है कि ऐसे निरंतर आयोजनों से सरोजनीनगर आने वाले समय में खेल प्रतिभाओं का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा।

बाईट – राजेश्वर सिंह विधायक

बाईट -पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई

लखनऊसहारा बाजार के 12 आवंटियों को LDA देगा नई दुकानेंलीज शर्तों के उल्लंघन में अनुबंध हुआ था रद्दLDA ने सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स अपने कब्जे में लियापरेशान दुकानदारों के हित सुरक्षित करने का LDA का निर्णयगोमती नगर के विनय खंड में दुकानें आवंटित की जाएंगीविस्थापन नीति के तहत पहली मंजिल पर मिलेगी जगहLDA VC ने आवंटियों को दिलाया भरोसापीड़ित दुकानदारों के लिए फैसला राहत भरा होगा

लखनऊLDA ईडब्ल्यूएस प्लॉटों पर काबिज लोगों को देगा वैधतामौजूदा कीमत वसूलकर होगी जमीन की रजिस्ट्रीकानपुर रोड मानसरोवर गोमती नगर समेत कई योजनाओं के प्लॉट शामिलमूल आवंटियों के न मिलने पर उत्पन्न स्थिति का होगा समाधानपिछले एक साल में 100 से अधिक मामले सामने आएअवैध कब्जेदारों को मिलेगी बड़ी राहतमहंगी व्यावसायिक संपत्तियों के आवंटियों को भी राहतबकाया जमा करने पर निरस्त आवंटन होंगे बहाल