🖌️🖌️🖌️
स्थानांतरण की चर्चा तेज
अयोध्या: रुदौली एसडीएम विकास धर दुबे दो दिन के अवकाश पर चले गए हैं। ऐसे समय में जब दीपोत्सव जैसा महापर्व का आयोजन अयोध्या में 19 अक्टूबर को है। चार दिन
रह गये हैं। अवकाश पर जाते ही उनके स्थानांतरण की चर्चा तेज है। विधायक रामचंद्र यादव से प्रोटोकॉल विवाद के बाद चर्चा में आए एसडीएम नए विवाद में मां कामाख्या नगर पंचायत के अध्यक्ष शीतल प्रसाद शुक्ल के घर पैमाइश के लिए पहुंच जाने से विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नगर पंचायत अध्यक्ष को साथ लेकर विधायक मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ पहुंच गए। मुख्यमंत्री को घटनाक्रम की सारी जानकारी दी। उसके बाद अचानक उनके छुट्टी पर जाने से स्थानांतरण की अटकलें लगने लगी है। कलेक्ट्रेट से छनकर आई खबरों को मानें तो स्नातक निर्वाचन होने की वजह से निर्वाचन आयोग से उनके स्थानांतरण की अनुमति मांगी गई है। उसी में नए एसडीम के रूप में वही के एसडीएम न्यायिक कौशल किशोर का नाम सबसे टॉप पर है। नगर पंचायत अध्यक्ष से एसडीएम के बोलने का अंदाज में उन लोगों को भी निराश किया है, जो विधायक रामचंद्र यादव के विरोध में एसडीएम के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उनका समर्थन करते रहे।
विधानसभा अध्यक्ष के देश से बाहर होने की वजह से अभी प्रोटोकॉल विवाद पर एसडीएम के स्पष्टीकरण निर्णय होना है। उस पर निर्णय के लिए विधानसभा अध्यक्ष के लखनऊ लौटने का इंतजार किया जा रहा है।
Reporting By Surya Vikram Journalist


