गोरखपुर और लखनऊ के स्वर्गीय केदारनाथ सतवाल के प्रतिमा लगाएंगे
इस सरकार की हेडलाइन जितिन सुंदर लिखी गई है। उतने काम सुंदर नहीं है।: अखिलेख यादव
गोमती नदी को लेकर यूपी सरकार के कायाकल्प के प्लान को लेकर अखिलेश यादव का पलटवार
उत्तर प्रदेश सरकार नदियां साफ नहीं कर रही है।
गोमती नदी और वरुणा नदी सफाई के बजट साफ हो गया
सरकार हमें आप को स्वदेशी का चूर्ण खिला रही हैं।
बीजेपी के मुंह पर स्वदेश है।
मन में विदेशी है।
राज्य में डिजिटल एग्रिकल्चर प्लेट फॉर्म बनाएं जा हैं । किसानों के लिए
अमेज़न, फ्लिपकार्ट पर खाद खरीदी जाएगी
अब बीजेपी की विदाई होने जा रही सरकार का मौसम खराब हो गया है।
बीजेपी के पास कोई मॉडल नहीं हैं।जो लोग एनकाउंटर के नाम पर प्रसिप्शन पैदा करना चाहती है। अकाउंटर से लॉ एंड ऑर्डर नहीं चल सकत है।
भेद भाव की वजह लोग जान दे रहे हैं। जातिवाद के वजह एक बड़ी वजह है।
आई पी एस आई पी एस को बचा रहे है।
गया का सांड से क्या रिश्ता है। कोई कुछ करे काऊ ट्यूरिज्म कुछ भी करे इस सांड वाली सरकार को हटाओ : अखिलेश यादव
सरकार द्वारा एकाउंटर के आंकड़े दिए जा रहे ये डराने के लिए दिए जा रहे आखिर सरकार ने अखिलेश दुबे का एनकाउंटर क्यों नहीं हुआ अभी तक : अखिलेश यादव,,
लखनऊ: लखनऊ में गंदगी देख भड़की मेयर सुषमा खर्कवाल
18 परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में थीं मेयर
लोगों ने साफ सफाई और कूड़ा उठान की शिकायत की
मेयर ने अधिकारियों को फोन कर जमकर हड़काया।


