best news portal development company in india

काकोरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक साथ एक ही गांव में चार घरों में की चोरी

SHARE:

अलमारी काकोरी लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के बेद्धौना गांव में बीती रात में चोरों ने एक साथ चार घरों को बनाया निशाना रात लगभग 2 बजे के आसपास पहले करन राजपूत के घर में बाहर के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर घर में रखी का ताला तोड कर उसमें रखे सोने के गहने व नकदी चोरी कर ले गए करन राजपूत ने बताया कि अभी चार महीने पहले ही मेरी शादी हुई थी। मेरी बीबी के गहने व मेरी मां के भी गहने उसी अलमारी में रखे हुए थे। जो चोर चोरी कर ले गए हैं। करन राजपूत ने बताया कि एक हार सोने का दो जोड़ी कान की झुमकी सोने की एक सोने की चेन दो सोने की अंगुठी चांदी की हाफ पेटी चांदी की पाजेब और नगद रुपऐ रखें हुए थे। रवि मिश्रा के घर में भी चोरी हुई रवि मिश्रा ने बताया कि हमारे दूसरी मंजिल पर बनी
सूर्या न्यूज़ चैनल
पीड़ितों ने कहा-चारों घरों से लगभग 20 लख रुपए की चोरी हुई है जिसमें सोने और चांदी के आमूषणों के साथ नगदी शामिल है

चोरी होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल

लोगों ने पुलिस की वग्रस्त पर भी उठाए है सवाल

गांव के ही पास एक बाग में जिस जगह पर गुल्लक को तोड़ा गया था

खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने अंदर के सारे दरवाजे बंद कर दिए ताकि कोई बाहर ना निकल सके और जिसमें अलमारी रखी हुई थी। उसे दरवाजे को तोड़कर अंदर रखी अलमारी में मेरी दो सोने की चेन दो अंगूठी सोने की चोरी कर ले गए।

वही जगदीश प्रसाद के घर हुई चोरी में जगदीश के बेटे की अगले महीने शादी होनी थी। जिसके लिए पहले जेवरात खरीद कर रखे थे। दूसरी मंजिल पर बने कमरे में अलमारी रखी हुई थी बगल वाली छत से घर के अंदर दाखिल हुए और अलमारी का लॉकर तोड़कर अलमारी में रखी सारी जेवरात व

40000 रुपए और एक गुल्लक जिसमें लगभग 20000 रुपए थे वह भी चोरी कर ले गए। वही लोकेश मिश्रा ने बताया कि मेरे घर से तीन सोने की अंगूठी एक हीरे की अंगूठी और 77000 नगद चोर चोरी कर ले गए। रवि मिश्रा ने बताया कि जब मेरी बिटिया बाथरूम करने के लिए उठी तो बाहर से दरवाजा बंद था तभी हम

लोगों को शक हुआ तो खिड़की से बाहर निकाल कर सारे दरवाजे खोलें तब पता चला कि घर में चोरी हो गई। जब यह बात पड़ोसियों को पता चली तो पड़ोसी के घर में भी चोरी होने से गांव में दहशत फैल गई तभी जाकर पता चला कि एक ही रात में चार घरों में चोरों ने एक साथ चोरी की पीड़ितों का कहना है की चारों घरों से लगभग 20 लख रुपए चोरी हुई है।

घटना की सूचना काकोरी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास खोजबीन करना शुरू किया और मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर छानबीन की गई। काकोरी थाना प्रभारी सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और चोरों की खोजबीन की जा रही है फॉरेंसिक टीम और सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।

ग्राम पंचायत शिवरी में विकास की नई मिसाल,

विधायक राजेश्वर सिंह ने किया एक साथ कई विकास कार्यों का उ‌द्घाटन
सूर्या न्यूज़ चैनल
काकोरी लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवरी में विकास की गूंज अब हर गली-मोहल्ले में सुनाई दे रही है।

सोमवार को ग्राम पंचायत शिवरी मजरा लोखरिया खेड़ा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विधायक राजेश्वर सिंह ने फीता काटकर एक साथ दर्जनों विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने जोरदार उत्साह के साथ जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंजनी राजपूत एवं ग्राम प्रधान श्रीमती राम नरेश राजपूत (लोधी), मण्डल महामंत्री खुशहालगंज की उपस्थिति में ग्राम

पंचायत में कराए गए अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत शिवरी व पानखेड़ा गांव में कराए गए कार्यों में प्रमुख रूप से दर्जनों सड़कों पर सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग मार्ग, शौचालय निर्माण व मरम्मत कार्य, शमशान भूमि की सुरक्षा व मेड़बंदी, पंचायत भवन

का सौदर्याकरण, स्ट्रीट लाइट स्थापना, आर. आर. सी. सेंटर निर्माण, डामर रोड रिपेयरिंग और पुलिया निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, एवं फैशन हाट बाजार (बंथरा) जैसे

कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभग्रामीणों को निरंतर मिल रहा है। कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की सराहना की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंजनी राजपूत ने कहा कि हमारा लक्ष्य शिवरी को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाना है। हर घर तक सड़क, रोशनी, स्वच्छता और सुविधाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। वहीं विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अब सीधे गांव-गांव तक पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीण जीवन में तेजी से सुधार हो रहा है।

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई

लखनऊसहारा बाजार के 12 आवंटियों को LDA देगा नई दुकानेंलीज शर्तों के उल्लंघन में अनुबंध हुआ था रद्दLDA ने सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स अपने कब्जे में लियापरेशान दुकानदारों के हित सुरक्षित करने का LDA का निर्णयगोमती नगर के विनय खंड में दुकानें आवंटित की जाएंगीविस्थापन नीति के तहत पहली मंजिल पर मिलेगी जगहLDA VC ने आवंटियों को दिलाया भरोसापीड़ित दुकानदारों के लिए फैसला राहत भरा होगा

लखनऊLDA ईडब्ल्यूएस प्लॉटों पर काबिज लोगों को देगा वैधतामौजूदा कीमत वसूलकर होगी जमीन की रजिस्ट्रीकानपुर रोड मानसरोवर गोमती नगर समेत कई योजनाओं के प्लॉट शामिलमूल आवंटियों के न मिलने पर उत्पन्न स्थिति का होगा समाधानपिछले एक साल में 100 से अधिक मामले सामने आएअवैध कब्जेदारों को मिलेगी बड़ी राहतमहंगी व्यावसायिक संपत्तियों के आवंटियों को भी राहतबकाया जमा करने पर निरस्त आवंटन होंगे बहाल