नग्न अवस्था में मुंह मे टेप चिपका मिला शव
Surya News Channel Uttar Pradesh
काकोरी लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र के हँसखेड़ा चौकी क्षेत्र के विक्रमनगर ओवरब्रिज के नीचे कूड़े के ढेर में बुधवार की सुबह अज्ञात युवक का बोरी में बन्द हाँथ पैर रस्सी से बंधे और नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। मृतक के मुंह पर टेप चिपका हुआ था और सिर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग नौ बजे राहगीर ने बोरी से खून निकलता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस
ने बोरी से नग्न अवस्था में तीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया।
युवक के मुंह पर टेप चिपका हुआ था और सिर पर पीछे चोट के निशान थे जहां से खून बह रहा था। युवक के हाँथ पैर और गर्दन को रस्सी से बांधकर बोरी में पैक किया गया था। ऐसा प्रतीत होता है कि मंगलवार रात में युवक की हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर कूड़े के ढेर में फेंककर फरार हो गए होंगे।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए अज्ञात युवक की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। घटना स्थल पर पहुंचे एडीसीपी धनंजय कुशवाहा।
Reporting by Surya Vikram Journalist


