सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान
मेरठ गांधी आश्रम के पदाधिकारी ने कुछ शिकायत की है और आज उनको मुझे ज्ञापन सोपा है
भारतीय जनता पार्टी और उनके संगी साथी लगातार इस कोशिश में है की जमीन को कैसे हथियाया जाए….
पॉलिटिकल पार्टियों के साथ आम लोगों ने भी अयोध्या और बनारस जमीनों को हथियाया
अब गोरखपुर में जमीन का धंधा चल रहा है
गोरखपुर में जो नौ जवान डॉक्टर बनता अपने परिवार का सहारा होता है उसकी जान कैसे ले ली गई तस्वीर को कोई देख भी नहीं सकता है
तस्करी किस चीज की हो रही थी यह सब जानते हैं
9 साल बाद भी गोरखपुर में तस्करी हो रही है
लोगो ने यहां पर बागपत नोएडा गाजियाबाद के लोगों से चर्चा की
एक ही मकान से 4000 वोट बने हुए हैं
नोएडा में 42000 वोट फर्जी है जिसकी जानकारी मिली है….
शिकायत पर कोई कार्रवाई चुनाव आयोग ने नहीं किया जुगाड़ आयोग बना दिया….
बीजेपी के पास मशीन है वोट के दिन वह नकली आधार बनाने की कोशिश करते हैं
नोएडा में जो काम हम लोगों ने किया… भारतीय जनता पार्टी उसको छू भी नहीं सकती है..
सपा सरकार ने जो सेक्टर 18 में मल्टी लेवल पार्किंग बनाई है ऐसी पार्किंग देश में कहीं नहीं है…
प्लासियो माल जो बेचा गया है उसको लेकर डिप्टी सीएम ने चिट्ठी लिखी गई थी सपा सरकार बनेगी तो उसकी चिट्ठी पर जांच होगी
Reporting By Mohammad Nasir Arif Journalist
