best news portal development company in india

सपा कार्यालय के बाहर आत्मदाह का मामला ,युवक का 6 लाख रु का लेनदेन का चल रहा था विवाद,

SHARE:

युवक ने सपा कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगा ली

आसपास मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई

घायल अवस्था में युवक को सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती

युवक की पहचान अलीगढ़ निवासी योगेंद्र गोस्वामी के रूप में हुई

युवक अलीगढ़ में सबा परवीन के घर में रहता है

सबा परवीन सपा कार्यालय के अंदर चली गई

इसी बीच युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली

बताया जा रहा है युवक का सबा के पड़ोसी दानिश से 6 लाख रु का लेनदेन था

स्थानीय पुलिस से कई बार युवक ने लगाई थी गुहार

सुनवाई न होने के चलते आज सबा के साथ आया था लखनऊ

थाना गौतमपल्ली क्षेत्र की घटना

Reporting by Mohammad Nasir Arif Journalist

STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचा,

लखनऊ

आरोपी विशाल मिश्रा के पास से बरामद हुए 20 इंडियन स्टार टारटॉइज

कछुओं की तस्करी कर ट्रेन से नेपाल व अन्य राज्यों में करता था सप्लाई

निराला नगर, हसनगंज क्षेत्र से आरोपी को किया गया गिरफ्तार

मौके से मोबाइल फोन व बैग भी किया गया बरामद

आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में केस दर्ज

Leave a Comment