निराश्रित बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय सभी मंडलों में खोल दिया गया है।
सपा वाले पीडीए कहकर चिल्लाते हैं। सबसे पहले सत्ता में आते ही एससी के प्रमोशन का आरक्षण बंद कर दिया था। आज पीडीए की बात करते हैं। दलितों के नाम पर जो था, उसे बदल दिया। बहन जी क्या पीडीए नहीं थीं। गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा, बीजेपी नहीं होती तो बहन जी आज इस दुनिया में नहीं रहतीं। ठेकेदारी में आरक्षण आपने समाप्त कर दिया। असली पीडीए मैं हूं। असली पीडीए भाजपा की सरकार है।
Reporting by Mohammad Nasir Arif Journalist
